1. comedy : हास्य रस : जो लोगों में हसीं पैदा करता और उनको ख़ुशी देता है उसे हास्य रस कहते हैं.emotion में जब कुछ अनोखा,तेजी से विसंगत और अपने उच्च स्तर पर होता है.कुछ अनोखा,अप्रत्याशित और विपरीत प्र्तिकिर्याएं हास्यास्पद होता है.इस emotion की प्रेक्टिस और प्ले करने के लिए आपमें प्रेसेंस ऑफ़ माइंड और आपमे गरेट टाइमिंग का होना बहुत ज़रूरी है.
2. Wonder : अदभुत : जब कोई व्यक्ति किसी ऐसी प्रस्थिति का सामना करता है जैसे की जादू,अंतरिक्ष से गिरना या असमान में या कुदरती माहोल में कुछ ऐसा अधभुत देखता है की वो अचंभित महसूस करता है तो अदभुत रस पैदा होता है.इसकी पहचान होती है आंखें बड़ी बोहें उठी हुई और मुंह खुला हुआ से.
3. Fear : भयानक रस : emotion जो उस स्थिति में पैदा होता है जब आप किसी का खून देखते हैं,रात में शमशान में जाने से,या सनाटे में आचानक आई कोई डरावनी आवाज़ से उसे भयानक रस कहते हैं.
4. Peace : शांत रस : इस रस को समझने क लिए हमे शून्य की स्थिति का एहसास करना होगा.जैसे की किसी पादरी को,पुजारी आदि को उपदेश देते वक्त जो उनके चेहरे पर शांति के भाव झलकते वही शांत रस है.
5. Sad : करुणा रस : मौत,टूटे दिल और प्यार,ऑडिशन या एग्जाम में फ़ैल होने से जो एहसास पैदा होता है उसे ही करुणा रस कहते हैं.यहाँ एक चीज़ हम आपको बता दें
6. Love : शिंगाररस :किसी के साथ लगाव अटेचमेंट से पैदा हुआ एहसास ही प्यार या शिंगार रस कहलाता है.प्यार की पहचान खोया खोया,टिमटिमाती आंखें किसी से बात करते वकत वर्तमान स्थिति में ना होना ही प्यार की या शिंगार रस की पहचान है.
7. Disgust : बीभत्स : जो रस कुश गन्दा देखने,गन्दा सुनने या गन्दा सूंघने से पैदा होता है उसे बीभत्स रस कहते हैं.उदारहं के लिए ऐसी फिलिंग जिसमे आपको किसी जानवर या इंसान की गली सदी लाश देखने से जो स्थिति महसूस होती है.
8. Anger : रौद्र रस : जब कोई किसी के साथ धोका करता है किसी को गाली देता है या किसी के साथ कोई कुछ गन्दा करता है तो उसके रिएक्शन से पैदा हुए emotion को रौद्र रस कहा जाता है.इसमें लय ताल तेज होती है.
9. Brave : वीर रस : इस रस को हम उस स्थिति में समझते हैं जब कोई फौजी या योद्धा युद्ध में जाने ये पहले युद्ध के लिए एक उत्साह,साकारात्मक रवैया और युद्ध में जाने का साहस दिखता है उसके इन emotios को ही वीर रस कहते हैं.इस रस में भी लय ताल बढ़ जाती है.
360Track helps Parents and educational institutes to be on the same platform and communicate seamlessly with each other and thus efficiently contribute to child’s academic growth.
Write a public review